राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगाँव 13 अगस्त। शिक्षा, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र शुभांशु कश्यप ने जोनल स्तरीय रोलर स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया है।
शुभांशु के अलावा जोनल स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में मोहक लांघे, आशीष मिंज का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इन विद्यार्थियों ने स्केटिंग कोच नवनीत द्विवेदी के मार्गदर्शन में जोनल स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के पीआरओ स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया शुभांशु स्केटिंग कोच नवनीत द्विवेदी के साथ नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेने 28 अक्टूबर को गुरूग्राम हरियाणा के लिए रवाना होंगे। नेशनल रोलर स्केटिंग प्रतिस्पर्धा वेदास इन्टरनेशनल गुरूग्राम हरियाणा में 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंध समिति ने शुभांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।


