राजनांदगांव

सावन के आखिरी दिन नदी में डूबा युवक, दो दिन बाद मिला शव
11-Aug-2025 4:57 PM
सावन के आखिरी दिन नदी में डूबा युवक, दो दिन बाद मिला शव

पीएम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
सावन माह के आखिरी दिन स्थानीय मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में एक युवक नदी के पानी में बह गया। नदी में पानी का बहाव तेज होने से उक्त युवक की तलाश  के लिए गोताखोरों की मदद ली गई। काफी मशक्कत के बाद उक्त युवक का शव 24 घंटे बाद रविवार सुबह गोताखोरों ने बाहर निकाला। शव मिलने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। बताया गया कि  उक्त युवक स्नान के बाद कांवड़ में जल लेने नदी में उतरा था।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कांवड़ में जल लेने के लिए मोहारा के शिवनाथ नदी तट में कांवडिय़ों का दल पहुंचा था। इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव वाले पानी में बह गया। बताया गया कि नदी में बहे युवक की पहचान बालगोविंद चौक ठेठवारापारा निवासी 33 वर्षीय प्रशांत सोनी के रूप में की गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की सहायता ली गई। 

शनिवार दिनभर गोताखोरों की टीम ने उक्त युवक की तलाश नदी में करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। शाम होने पर तलाशी अभियान शनिवार को रोक दिया गया। वहीं दूसरे दिन रविवार सुबह गोताखोरों की टीम ने फिर से तलाशी अभियान शुरू की। बताया गया कि काफी मशक्कत के बाद उसका शव घटना से थोड़ी दूर झाडिय़ों में फंसा मिला। गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट