राजनांदगांव

भाजपा नेता पारख के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता
11-Aug-2025 3:36 PM
भाजपा नेता पारख के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अगस्त। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख को रक्षाबंधन दिवस पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक एवं खेल संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके घर पर आकर शुभकामनाएं दी।

 जिसमें दक्षिण भाजपा मंडल, उत्तर भाजपा मंडल, पूर्व एवं पश्चिम भाजपा मंडल, ग्रामीण  भाजपा मंडल, मोर्चा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के समस्त पदाधिकारी, कपड़ा व्यापारी संघ, हार्डवेयर व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, फुटकर व्यापारी संघ किराना व्यापारी संघ, दवा व्यापारी संघ, विभिन्न खेल संगठन जिसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन, कराटे  एवं बॉडी बिल्डर संघ, शतरंज एसोसिएशन, इसके अलावा युवा संगठन महिला संगठन एवं समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने पारख को घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। पारख को जन्मदिन की बधाई देने में प्रत्यक्ष भेंट के अलावा अप्रत्यक्ष रूप से भी खैरागढ़, चौकी, कवर्धा एवं दुर्ग के भाजपा संगठन से जुड़े नेताओं भी दूरभाष पर बधाइयां प्रेषित की।

मिली जानकारी के अनुसार श्री पारख भाजपा की राजनीति में एक सर्वमान्य लोकप्रिय नेता के रूप में पहचाने जाते हैं। भाजपा की स्थापना से लेकर विभिन्न चुनाव में अपनी कुशल रणनीति एवं सक्रियता के चलते भाजपा एकजुट होकर चुनाव को बेहतर ढंग से लड़ती है। आज भी उनकी अच्छी पकड़ कार्यकर्ताओं में देखी जा सकती है, इसलिए जन्मदिन पर उनके शुभचिंतकों एवं समर्थकों का घर पर बधाई देने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया।

रमन व पवन ने

दूरभाष पर दी बधाइयां

श्री पारख को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद संतोष पांडे, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक लाभचंद बाफना, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अपेक्स बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष केदार गुप्ता एवं रमेश ठाकुर, बजरंग खंडेलवाल, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने दिल्ली तथा रमेश पटेल ने गुजरात से शुभकामनाएं प्रेषित की।

आभार व्यक्त करते

अभिभूत हुए पारख

अपने जन्मदिन पर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों एवं शुभचिंतकों की बधाईयों से अभीभूत होते हुए खूबचंद पारख ने कहा कि वह जीवन पर्यंत समाज सेवा एवं अपने पास आए लोगों के कार्यों की चिंता में लगे रहेंगे और उन्होंने सभी बधाई देने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की

 


अन्य पोस्ट