राजनांदगांव
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्ड विकास के लिए स्वीकृत राशि से वार्ड नं. 18 ममता नगर आनंद विहार कालोनी शहीद चौक के बाजू सीमेंट रोड एवं नाली निर्माण के लिए वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के पश्चात वार्डो में विकास कार्य कराने शासन ने अधोसंरचना एवं पर्यावरण उपकर निधि से राशि स्वीकृत किए। जिससे वार्डो में मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, मंच, उद्यान का निर्माण वार्डो में आवश्यकता अनुसार कराया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को ममता नगर मे 18 लाख रूपये की लागत से रोड तथा नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य जल्द प्रारंभ किया जायेगा ताकि ममता नगर वासियों को इसका लाभ मिल सके। इसी प्रकार अन्य कार्य प्राथमिकता के तहत कराये जायेगे। ममता नगर में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर सहित नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, वार्ड की पार्षद संगीता युधिष्ठिर देवांगन,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व पार्षद मुकेश बघेल ने पूजा अर्चना कर विधिवत गैती चलाकर भूमिपूजन किया


