राजनांदगांव

निगम की टीम ने पकड़े 6 मवेशी
09-Aug-2025 3:40 PM
निगम की टीम ने पकड़े 6 मवेशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 अगस्त। नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर घुमंतू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 5 अगस्त को सर्किट हाउस रोड़, आम्बेडकर चौक, हाईवे रोड से 6 घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ की गई। मवेशियों को रेवाडीह कांजी हाउस में रखा गया है, जहां उन्हें मंडी के बचे फल-सब्जी का पौष्टिक आहार भी दिया जा रहा है।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने घुमन्तु मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है, गठित टीम चौक चौराहों से घुमन्तु मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। 5 अगस्त की कार्रवाई में सर्किट हाउस रोड, आम्बेडकर चौक, हाईवे रोड से घुमन्तु मवेशियों की धरपकड़ के तहत 6 घुमन्तु एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट