राजनांदगांव

अं. चौकी जनपद उपाध्यक्ष पर महिला सरपंच से पैसे मांगने का आरोप
09-Aug-2025 3:27 PM
अं. चौकी जनपद उपाध्यक्ष पर महिला  सरपंच से पैसे मांगने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 अगस्त। अंबागढ़ चौकी के जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता शंकर तिवारी पर ब्लैकमेलिंग कर रुपए मांगने का आरोप उनकी ही पार्टी की एक महिला सरपंच ने लगाया है। मामला सामने आने के बाद भाजपा के जिला महामंत्री ने जनपद उपाध्यक्ष को नोटिस जारी कर 5 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

मिली जानकारी के अनुसार अं. चौकी जनपद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता शंकर तिवारी के वसूली तथा ब्लैकमेलिंग के मामले में मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला भाजपा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते नोटिस जारी कर जनपद उपाध्यक्ष को 5 दिन के भीतर जवाब मांगा है। सूत्रों का कहना है कि उपाध्यक्ष की भाजपा पार्टी से निष्कासन तय बताया जा रहा है।

ज्ञात हो कि अं. चौकी विकासखंड के ग्राम कोरचाटोला सरपंच एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारी जिला भाजपा अध्यक्ष को लिखित शिकायत व उनके साथ हो रहे ब्लैकमेलिंग तथा वसूली से जुड़े शिकायत, आडियो रिकार्ड, वीडियो क्लीप प्रेषित किया है। आदिवासी महिला ने शिकायत में कहा है कि अं. चौकी जनपद  उपाध्यक्ष शंकर तिवारी बीते कई दिनों से 70 हजार रुपए की मांग कर रहा है। वह इस ब्लैकमेलिंग से मानसिक रूप से प्रताडि़त हो गई है।

उपाध्यक्ष द्वारा फिर से तत्काल 40 हजार रुपए की मांग पर 4 अगस्त को जनपद पंचायत अं. चौकी परिसर में बुलाकर 15  हजार रुपए नगद लिया गया। महिला सरपंच ने जिला भाजपा को लिखे पत्र में कहा है कि वह एक आदिवासी महिला सरपंच है। भाजपा परिवार की समर्थक है। पिछले कई वर्षों से पार्टी में काम कर रही है, वर्तमान में वह कौड़ीकसा मंडल में भाजपा उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रही है। पति की मृत्यु हो गई है। जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी द्वारा उसे बार-बार पैसों की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया है। जिससे वह बुरी तरह से टूट चुकी है। जनपद उपाध्यक्ष द्वारा अन्य सरपंच व सचिवों से भी पैसों की मांग किया गया है और वसूली की गई है।

अं. चौकी जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी के ब्लैकमेलिंग अवैध वसूली के मामले में जिला भाजपा महामंत्री ने नोटिस जारी करते 5 दिन के भीतर जवाब मांगा है। सूत्रों का कहना है कि जनपद उपाध्यक्ष शंकर तिवारी द्वारा सरपंच के ऊपर ब्लैकमेलिंग कर दबाव बनाते फोन रिकार्डिंग तथा एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को निपटाने की बात कही जा रही है।


अन्य पोस्ट