राजनांदगांव

जयस्तंभ चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग
08-Aug-2025 8:11 PM
जयस्तंभ चौक में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अगस्त। शहर के जयस्तंभ चौक में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की मांग को लेकर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।

नेता प्रतिपक्ष श्री पिल्ले ने कहा कि शहर का जयस्तंभ चौक संस्कारधानी नगरी की शन है। यहां 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराते देख लोगों की देशप्रेम  की भावना जागृत होती है। राष्ट्र प्रेम जागता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि पिछले कई सालों से जयस्तंभ चौक में तिरंगा झंडा फहराते हुए नहीं दिख रहा है। कभी फहरता भी है तो उसका कटा-फटा दृश्य उभर आता है, जो एक तरह से राष्ट्रध्वज का अपमान है। इसे देखते हुए श्री पिल्ले ने  नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा को पत्र लिखकर 15 अगस्त को जयस्तंभ चौक में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मान के साथ फहराने की अपील की।

उन्होंने आयुक्त से कहा कि जयस्तंभ चौक में हमेशा तिरंगा फहराते रहने के लिए एक से अधिक झंडा निगम के पास उपलब्ध होना चाहिए, ताकि झंडा के धूल-धूसरित होने या हवा-तूफान में कट-फट जाने से तत्काल दूसरा तिरंगा झंडा लगाया जा सके। उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पहले जयस्तंभ चौक स्थित उक्त झंड़ा स्थल का मुआयना कर उसके सही होने के संबंध में संतुष्ट हो लें, ताकि स्वतंत्रता दिवस को उक्त चौक में तिरंगा झंडा फहराने के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। उन्होंने शहर के सभी देशप्रेमी एवं जागरूक नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे उत्साह उल्लास के साथ मनाने की अपील की है।


अन्य पोस्ट