राजनांदगांव
शिक्षक विहीन प्रा. शाला कमकासुर को मिला प्रधान पाठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिला मुख्यालय से लगभग 65-70 किलोमीटर दूर ग्राम कमकासुर में शासन की युक्तियुक्तकरण के फलस्वरूप शिक्षक की पदस्थापना से स्कूल में क, ख, ग... की गूंज सुनाई देने लगी है।
मानपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी वनांचल के 14 बच्चों की दर्ज संख्या वाले शासकीय प्राथमिक शाला कमकासुर विगत एक वर्ष से शिक्षकविहीन था। जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। इससे पालकों में बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता सताने लगी थी। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से शिक्षक नियुक्ति की मांग की जा रही थी।
इसी दरमियान शासन की युक्तियुक्तकरण की पहल से शिक्षक विहीन प्राथमिक शाला कमकासुर में एक प्रधान पाठक की नियुक्ति की गई। स्कूल को शिक्षक मिलने से ग्रामीण खुश हैं। वही बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा हैं।


