राजनांदगांव

तिरंगा यात्रा मंडल संयोजकों की सूची जारी
07-Aug-2025 5:33 PM
तिरंगा यात्रा मंडल संयोजकों की सूची जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
भाजपा द्वारा मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा शुरू की जा रही है एवं घर-घर में तिरंगा लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए तिरंगा यात्रा के संयोजक मूलचंद लोधी ने जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की सहमति से मंडल संयोजक एवं दो सह-संयोजकों की नियुक्ति की है।

जिसके अनुसार घुमका मंडल के संयोजक अक्षय क्षत्रिय एवं सह-संयोजक गोविंदा सेन व शांति निर्मलकर बनाए गए हैं। इसी तरह तिलई मंडल के संयोजक मोहन साहू एवं सह-संयोजक हेमंत लहरे व सुनंदा मैथिली क्षत्रिय, डोगरगढ़ शहर के संयोजक विनीत यादव एवं सह-संयोजक हरीश मोटघरे व वस्त्सला श्रीवास्तव,  डोंगरगढ़ ग्रामीण के संयोजक हेमकुमार साहू एवं बिंदा बाई वर्मा व हरदेव वर्मा, मुसरा मुरमुंदा के संयोजक पप्पू देवांगन एवं सह-संयोजक धर्मेंद्र वर्मा व गायत्री टेम्बुरकर, तुमडीबोड मंडल के संयोजक जीवन पटेल एवं लोकेश वर्मा व निर्मला शांडिल्य,  छुरिया मंडल के संयोजक अशोक मरकाम एवं सह-संयोजक हितेश गुप्ता व भान मांडवी, गैंदाटोला मंडल के संयोजक कुमार साय साहू एवं सह-संयोजक यश कुमार सिंहा व कीर्ति गंगासागर, राजनांदगांव उत्तर के संयोजक राजकमल ध्रुव एवं सह-संयोजक कबीर साहू व प्रेमा सोनकर,  राजनांदगांव दक्षिण के संयोजक रवि साहू एवं सह-संयोजक सुरेश साहू व रेवती साहू, राजनांदगांव ग्रामीण पूर्व में गोविंद देवांगन को संयोजक एवं सह-संयोजक बुद्धेश्वर साहू व उतराबाई तमस्कर, राजनांदगांव ग्रामीण पश्चिम के संयोजक पुनीत साहू एवं सह-संयोजक मुकेश साहू व अनामिका यादव, कुमरदा मंडल के संयोजक मुकेश साहू एवं सह-संयोजक ओके साहू व चित्रलेखा साहू, अर्जुनी मंडल के लिए संयोजक किशोर यादव एवं सह-संयोजक भाविश निक्की व रेशमा साहू,  लाल बहादुर नगर के संयोजक उपकार सिंह बघेल एवं सह-संयोजक चंद्रप्रकाश देशमुख व  गोदावरी निषाद एवं पुष्पा सिंहा तथा डोंगरगांव मंडल के लिए संयोजक संतोष यादव एवं सह-संयोजक दिप्ती ठाकुर व वीरेंद्र साहू को बनाया गया है।

जिला भाजपा के अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री राजेंद्र गोलछा, सौरभ कोठारी एवं रविंद्र वैष्णव ने सभी मंडल संयोजकों को राष्ट्रीय महत्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन तिरंगा यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के घर में तिरंगा झंडा लगाने का आह्वान भी किया है।


अन्य पोस्ट