राजनांदगांव

दिव्यांग बच्चों ने की महादेव की महाआरती
07-Aug-2025 5:29 PM
दिव्यांग बच्चों ने की महादेव की महाआरती

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
सावन माह में अभिलाषा के दिव्यांग बच्चों ने श्री बागेश्वर महादेव की महाआरती की। इस दौरान बच्चों का सम्मान भी किया गया। सावन के अंतिम सोमवार को भगवान बागेश्वर महादेव की महाआरती के लिए अभिलाषा के दिव्यांग बच्चों को आमंत्रित किया गया था। महाआरती परिकल्पना व तैयारी श्री बागेश्वर धाम मंदिर सेवकगण पंकज गुप्ता, भावेश अग्रवाल, सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, मयंक  शर्मा, राजेश शर्मा, अजय गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल द्वारा की गई थी। उक्त जानकारी श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक विकास गुप्ता व सौरभ गुप्ता द्वारा दी गई।


अन्य पोस्ट