राजनांदगांव

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला
07-Aug-2025 5:28 PM
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
आठवीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल राजनांदगांव में जवान और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 6 अगस्त को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर (रिवायत यूवर सबक्वांसियस माइंड) नाम से कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को अध्यक्ष के रूप में सेनानी नेहा पांडेय, चिकित्सा अधिकारी लवकुमार पांडेय, उपसेनानी गंगा उपाध्याय, सहायक सेनानी बीएल ध्रुव तथा सहायक सेनानी राकेश सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला का आयोजन स्पंदन अभियान के तहत किया गया था। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य जवान और उनके परिवार के सदस्यों को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

कार्यशाला के प्रमुख अतिथि लाइफ कोच रोहित तेलंग ने कहा अपने मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखना और उसके लिए प्रयास करना, जीवन में प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक होनी चाहिए, क्योंकि ज्यादातर शारीरिक बीमारियों की जड़ खराब मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी होती है। उन्होंने सभी को एनएलबी तकनीकों को सिखाया और अभ्यास कराया। साथ ही लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान बताया।
सेनानी नेहा पाण्डेय ने जवानों को अच्छी सोच के जीवन पर होने वाले अच्छे परिणामों के विषय में मार्गदर्शन किया और हमेशा इस अभ्यास को करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में आठवीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की ओर से सहायक सेनानी राकेश सिंह ने व्याख्याता और उनकी टीम के प्रति आभार प्रकट करते कहा कि आगे भी किसी प्रकार के कार्यशाला का नियमित रूप से आयोजन किया जाएगा।  तथा सेनानी ने प्रमुख व्याख्याता रोहित तेलंग को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान शामिल लोगों के अलावा टीम मेटा माइण्ड के गोविंद यन्नावार और भीषम पासवान आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट