राजनांदगांव
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे परेशान किसानों ने बुधवार को खाद की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान एवं पूर्व विधायक छन्नी साहू व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के नेतृत्व में बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी किसान शासन-प्रशासन से ब्लॉक की सभी सोसायटियों में तत्काल खाद की आपूर्ति करने की मांग कर रहे थे। ज्ञात हो कि अं. चौकी की 8 सोसायटी बांधाबाजार, आमाटोला, चिल्हाटी, विचारपुर, छछानपाहरी, कौडीकसा, आतरगांव एवं अंबागढ़ चौकी के किसानों को यूरिया एवं डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है। नाराज किसानों ने बुधवार को खाद की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव कर भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्षन किया। किसानों ने ढाई घंटे तक तहसील कार्यालय के सामने धरना देते शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक छन्नी साहू, नपं अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य शेषवरी ध्रुर्वे, डॉ. पूनमचंद साहू, पन्ना कुंजाम, जसवंत साहू, डेरहा मेश्राम, रामेन्द्र गोआर्य, सौरभ मिलिंद, योगेन्द्र रमाटेके ने संबोधित किया। वक्ताओं ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी एवं व्यापारियों का हितैषी बताा।
प्रदर्शन में भैयाराम यदु, छोटेलाल कटेंगा, राजू नशीने, उदय यादव, शमीमुद्दीन कुरैशी, विनोद डेहरिया, शंकर निषाद, बसंत मंडावी, डिलेन्द्र देवांगन, प्रमोद ठलाल, मोंटी खंडेलवाल, रेहाना बेगम, रिनी पोरेटी, शोभा भोयर, आशा गायकवाड़, सुकलाल निषाद, बिसू मंडावी, मन्नी महाराज, लोकदीप बोरकर, विक्की नायक, चंदू निषाद, ललित साहू, सरपंच जीतलाल चंद्रवंशी, सुकलाल, सीताराम धनंजय, अतीक कुरैशी, मयाराम कौशिक, रामदास साहू, दुलार विश्वकर्मा, मदन कोमरे, रामू यादव सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं पूर्व विधायक छन्नी के समर्थक कार्यकर्ता व ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान बंधु उपस्थित थे।
48 घंटे में पहुंचेगा खाद, चक्काजाम टला
किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन करने आए कांग्रेस व निर्दलीय नेताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद अंबागढ़ चौकी राजनांदगांव एवं मोहला मानपुर स्टेट हाईवे में चक्काजाम की तैयारी कर रखी थी, लेकिन ज्ञापन से पूर्व अधिकारियों से चर्चा के दौरान प्रशासन की ओर से आंदोलनकारियों को आश्वासन मिला कि सभी सोसायटी में 48 घंटे के अंदर डीएपी व यूरिया का खेप पहुंचाया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम स्थागित कर दिया, लेकिन चेतावनी दी गई कि यदि शासन-प्रशासन अपनी बातों से पलटा तो वे रक्षाबंधन पर्व के बाद एक बार फिर सडक़ में आएंगे।


