राजनांदगांव

​बाजार में राखी खरीदी जोरों पर
07-Aug-2025 3:19 PM
​बाजार में राखी खरीदी जोरों पर

त्यौहारी सीजन में बढ़ी व्यापारिक हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अगस्त। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के लिए बाजार सजकर तैयार हो गया है। आगामी 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रंग-बिरंगी राखियों के बीच बाजार में खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ भी बढऩे लगी है। वहीं त्यौहारी सीजन के चलते व्यापारिक हलचल भी तेज हो गई है।

बाजार के अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में राखियों की दुकानें सजकर तैयार हो गई है, जहां लोग खरीदी करने भी पहुंचने लगे हैं। रेशम की डोरी सहित कार्टून व अन्य प्रकार की एक से बढक़र एक राखियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।  घर-घर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला रक्षाबंधन पर्व आगामी 9 अगस्त को है, जिसे लेकर भी तैयारियां चल रही है। बाजार में सप्ताहभर पहले से ही  राखियों की दुकानें सजना शुरू हो गया था। शहर के बाजार इलाके के अलावा शहर के मोहल्लों व चौक-चौराहों में राखियों की अस्थाई दुकानें भी खुल चुकी है, जहां राखियों की खरीदी करने महिलाएं व युवतियों की भीड़ भी नजर आ रही है। राखी का कारोबार बेहतर होने की उम्मीद व्यवसायी लगाए हुए हैं।

रक्षाबंधन पर्व के लिए शहर के बाजार क्षेत्र के अलावा मानव मंदिर चौक, जयस्तंभ चौक, नंदई चौक, बसंतपुर क्षेत्र, चिखली व लखोली क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों में राखियों की दुकानें लगने का क्रम शुरू हो गया है। रक्षाबंधन पर्व के सप्ताहभर पहले ही राखियों की दुकानें सजने से दूर-दूराज भाईयों के लिए राखी भेजने वाली युवतियां व महिलाएं खरीदी के बाद राखी भेजने का क्रम शुरू हो गया है। साल के इस खास मौके पर बहनों में भाईयों के प्रति प्रेम जाहिर करती हैं। वहीं अपनी मनपसंद  तोहफे और उपहार के लिए भी भाईयों से लड़ती है। रक्षाबंधन को पारंपरिक रूप से मनाने घरों में तैयारी भी चल रही है।


अन्य पोस्ट