राजनांदगांव

मोहला-मानपुर की अति पिछड़ेपन की गवाह यह तस्वीर
07-Aug-2025 12:48 PM
मोहला-मानपुर की अति पिछड़ेपन की गवाह यह तस्वीर

पृथक जिले के रूप में तीसरी वर्षगांठ में भी बदहाल नया जिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अगस्त। साल 2022 में पृथक जिले के रूप में अस्तित्व में आए मोहला-मानपुर-अं. चौकी  राजस्व जिला के गठन को तीन साल पूरे होने को है।

मानपुर ब्लॉक के अंदरूनी इलाके के सहपाल-बसेली पंचायत का एक नाला इस जिले की अति पिछड़ेपन की गवाही देकर यह बता रहा है कि विकास की धारा  में यह इलाका दूर-दूर तक नहीं जुड़ा है। ग्राम पंचायत बसेली में नाला में पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सरकारी तंत्र से हार मानकर खुद मोर्चा सम्हाल लिया।

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन की हठधर्मिता का जवाब देते हुए सामुहिक रूप से बांस-बल्लियों से निर्मित एक पुल का निर्माण कर दिया। पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने इसलिए भी एकजुटता दिखाई कि नाला में उफान के दौरान स्कूली बच्चों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने एक साझा मेहनत कर पुल का निर्माण कर दिया। मोहला-मानपुर जिले की यह तस्वीर प्रशासनिक उदासीनता को भी जाहिर कर रही है।


अन्य पोस्ट