राजनांदगांव
साफ-सफाई और निर्माण कार्य का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। महापौर मधुसूदन यादव ने सोमवार सुबह वर्धमान नगर में साफ-सफाई देख अटल परिसर निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं शहर में गंदा पानी आने की शिकायत पर मोहारा फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण कर 17 एमएलडी प्लांट की सफाई करने तथा एलम, ब्लोरिन की पर्याप्त भंडारण रखने के निर्देश दिए।
महापौर श्री यादव वार्ड भ्रमण में वर्धमान नगर में साफ-सफाई देख निर्माणाधीन अटल परिसर का जायजा लेकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उप अभियंता ने बताया कि प्रतिमा के लिए पेडेस्टल, बाउंड्रीवाल का निर्माण किया गया है। फ्लोर टाईल्स एवं अन्य कार्य प्रगति पर है। महापौर ने ग्रनाईट व टाईल्स लगाने के कार्य में तेजी लाकर गेट निर्माण व विद्युतिकरण करने के निर्देश देते कहा कि निर्माण में तेजी लाएं। इसके लिए मेन पावर बढ़ावे, कार्य की प्रतिदिन मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना अटल परिसर के तहत प्रदेशभर में अटल जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो और शासन मंशानुरूप अटल परिसर का निर्माण किया जाए।
महापौर श्री यादव आकस्मिक रूप से जल संयंत्रगृह मोहारा पहुंचकर प्लांट का निरीक्षण कर वर्तमान व्यवस्था के संबंध में निगम के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहर के कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है, ज्यादातर 17 एमएलडी प्लांट से सप्लाई क्षेत्रो से शिकायत मिल रही है, जिसे ध्यान में रख उक्त प्लांट की सफाई कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, मशीनों में छोटी-मोटी खराबी आने पर उसका तुरंत मरम्मत किया जाए, बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने कहा है।
उन्होंने कहा कि जल संयंत्र गृह में आवश्यक सामग्री फिटकरी, ब्लीचिंग, क्लोरिन गैस का पर्याप्त भंडारण रखे। इसके अलावा आवश्यक उपकरण भी रखना सुनिश्चित करें, इंटकवेल में कचरा फंसने पर उसे तत्काल निकाले। जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। इसके अलावा एनीकट में जल स्तर कम होने पर एनीकट के गेट बंद कराएं। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अशोक देवांगन, तिलक राज धु्रव व युवराज कोमरे आदि उपस्थित थे।


