राजनांदगांव

सफल अभ्यर्थियों को मिलेगी एक लाख की प्रोत्साहन राशि
05-Aug-2025 5:42 PM
सफल अभ्यर्थियों को मिलेगी एक लाख की प्रोत्साहन राशि

राजनांदगांव, 5 अगस्त। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना (संशोधित) वर्ष 2010 के तहत दी जाएगी।
 राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। अभ्यर्थी अपना आवेदन आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, ब्लॉक.डीए इंद्रावती भवन अटल नगरए नया रायपुर छत्तीसगढ़ के कार्यालय में 12 अगस्त तक कार्यालयीन समय में रजिस्टर्ड डाक द्वारा जमा कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट