राजनांदगांव
सफाई व्यवस्था बदहाल, जवाबदार बेसुध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। शहर के जीई रोड से लगे इलाकों में सडक़ों की सफाई होने के बाद कचरों का उठाव नहीं होने से सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सफाई कर्मियों द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में सडक़ों और नालियों की सफाई को लेकर जहां अपनी मुस्तैदी दिखाते नजर आते हैं। वहीं सडक़ों के किनारे सफाई कर कचरों को डंप करने से उनकी सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। शहर के कुछ वार्ड की सफाई को लेकर ठेका दिया गया है। इसके बावजूद शहर के अधिकांश इलाकों में सफाई व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर जवाबदारी लेने वाले बेसुध नजर आ रहे हैं।
जिला कार्यालय जाने वाले मार्ग जीई रोड़ किनारे सडक़ों और नालियों की जहां सफाई व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। वहीं सडक़ किनारे पड़े गंदगी का उठाव को लेकर भी नगर निगम और सफाई व्यवस्था की जवाबदारी सम्हालने वाले बेसुध नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी नालियों की सफाई नहीं होने से नालियों में गंदगी बजबजा रही है। इसके अलावा बाजार इलाके में सडक़ों की सफाई नहीं होने से भी सडक़ों में गंदगी पसरने से लोगों को धूल और प्रदूषण के बीच से गुजरना पड़ रहा है।


