राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कियाा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक उमेश बघेल के नेतृत्व में गैंदाटोला थाना क्षेत्र में शराब, जुआ, चोरी के मामलों की गतिविधियों पर लगातर नजर रखी जा रही है। प्रत्येक मामलों पर गैंदाटोला पुलिस द्वारा गंभीरता से मामले की जांच-पड़ताल कर निराकरण किया जा रहा है। ग्राम गर्रापार में चल रहे लंबे समय से बिक्री कर रहे महुआ कच्ची शराब पर रेड कार्रवाई के लिए नजर बनाए रखे थे। 4 अगस्त को सूचना मिलने पर तत्काल थाना गैंदाटोला में सक्रिय पुलिस टीम गठित कर रेड कार्रवाई कर आरोपी दल्लुराम 35 वर्ष निवासी गौठान के पास ग्राम गर्रापार के घर पर आरोपी कब्जे से 25 लीटर महुआ कच्ची शराब कीमती 5000 रुपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।


