राजनांदगांव

वाल्व रिपेयरिंग को लेकर कल शाम नलों से नहीं आएगा पानी
05-Aug-2025 4:26 PM
वाल्व रिपेयरिंग को लेकर कल शाम नलों से नहीं आएगा पानी

राजनांदगांव, 5 अगस्त। 17 फिल्टर प्लांट में लामेला (सीएफ.एल) सफाई कार्य एवं इंदिरा नगर हास्पिटल परिसर की टंकी का मेन राईजिंग पाईप लाइन का वाल्व रिपेयरिंग कार्य कल 6 अगस्त को किया जाना है। जिसके कारण 17 प्लांट बंद रहेगा। उक्त कार्य के कारण 6 अगस्त की शाम पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। 17 एमएलडी प्लांट में सफाई एवं मरम्मत की वजह से प्लांट बंद होने पर 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से भरने वाली पानी टंकियां नहीं भर पाएगी। जिससे बसंतपुर, क्लब चौक, तेलीपारा, ग्रीन सिटी, राजीव नगर बसंतपुर, बंगालीचाल, भोईपारा, हास्पिटल कालोनी, शिव नगर, आरके नगर, अनुपम नगर, सहदेव नगर, कौरिनभाठा, सर्किट हाउस, सृष्टि कालोनी, कुंज विहार कालोनी, गायत्री कालोनी, जल तरंग कालोनी, हाउंिसंग बोर्ड कालोनी, बर्फानी आश्रम, महेश नगर, आर्शीवाद कालोनी, हरिओम नगर, रिद्धी-सिद्धी कालोनी, गोकुल नगर, लक्ष्मी नगर, जीवन-ए कालोनी, गांधी नगर, चंद्रा कालोनी एवं आशा नगर, रेवाडीह, पेंड्री ईस्कॉन विहार, जीवन आवास,  18 एकड, लेबर कालोनी, तुलसीपुर, सिविल लाईन, लालबाग, नवागांव, बापूटोला, बीड़ी श्रमिक कालोनी, मोतीपुर, नया ढाबा, रामनगर आधा क्षेत्र में 6 अगस्त की शाम पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी।


अन्य पोस्ट