राजनांदगांव

यातायात नियमों के उल्लंघन, 76 प्रकरणों पर 61 हजार का जुर्माना
04-Aug-2025 4:10 PM
यातायात नियमों के उल्लंघन, 76 प्रकरणों पर  61 हजार का जुर्माना

राजनांदगांव, 4 अगस्त।  दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने, ओवर स्पीड एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चिचोला चौकी पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। कुल 76 प्रकरणों में 61 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार चौकी चिचोली प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पटले एवं प्रभारी यातायात नवरतन कश्यप द्वारा टीम गठित कर पुलिस चौकी चिचोला के महाराजपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी। इसी के तहत पुलिस चौकी चिचोला व यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा 3 अगस्त को एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले  संदिग्ध, वाहन, वस्तु व व्यक्ति की जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध (तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर)  पुलिस चौकी चिचोला व यातायात पुलिस द्वारा कुल 76 प्रकरणों में 61 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक किया गया।


अन्य पोस्ट