राजनांदगांव

छात्राओं से छेडख़ानी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार मोहला-मानपुर जिले का मामला
02-Aug-2025 6:40 PM
छात्राओं से छेडख़ानी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार मोहला-मानपुर जिले का मामला

राजनांदगांव, 2 अगस्त। मोहला-मानपुर जिले में एक शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं से छेडख़ानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी प्रधानपाठक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 से 25 जुलाई तक आरोपी शिक्षक जोगीराव खोब्रागढ़े जिला मोहला-मानपुर द्वारा छात्राओं से अश्लील बातें कराना, गालों को छूना, अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिस पर मोहला में अपराध क्रमांक 72/ 25 धारा 75(1)(आई)(आईवी) बीएनएस 8, 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसपी वायपी सिंह, एएसपी पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी की पतासाजी कर 31 जुलाई को ग्राम मोहला में घेराबंदी कर आरोपी जोगीराव खोब्रागढ़े  को हिरासत में लिया गया। अरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर 31 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट