राजनांदगांव

चोरी-नकबजन गिरोह के दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार
02-Aug-2025 6:37 PM
चोरी-नकबजन गिरोह के दर्जनभर आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त। खैरागढ़ जिले के गंडई और छुईखदान थाना क्षेत्र में हुए चोरी और नकबजन के 9 मामलों में पुलिस ने चोर गिरोह के दर्जनभर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए जेवरात व नगदी रकम समेत कुल 11 लाख 30 हजार रुपए के मशरूका को जब्त किया। पकड़े गए सभी आरोपी पारधी गिरोह के हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के गंडई एवं छुईखदान क्षेत्रांतर्गत गत् 4 माह से ग्रामीण क्षेत्रों में रात के वक्त चोरी एवं नकबजी की 9 घटनाओं के मामले दर्ज हैं। उक्त सभी मामलों में अपराध का तरीका लगभग एक ही था, जो रात्रि में चोर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के सूने  मकान के ताले तोडक़र एवं वृद्ध व्यक्तियों के घर के ताला को तोडक़र सोने-चांदी के गहने तथा नगदी रुपयों की चोरी कर ले जाते थे। उक्त मामलों में  अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। इसी क्रम में केसीजी जिले के सायबर सेल एवं गंडई थाना के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूत्रों के माध्यम  एवं अपराध करने के तरीके से उक्त आरोपियों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई।

सभी आरोपियों ने उक्त अपराधों को मिलकर घटित करना स्वीकार किए हैं। आरोपियों से चोरी गई सामान  सोने के मंगलसूत्र, पत्ती, लॉकेट आदि जेवर कीमती 8 लाख रुपए, चांदी की पायल, लच्छा आदि जेवर कीमत 1.50 लाख रुपए, घटना में उपयोग तीन नग मोटर साइकिल कीमत 1.50 लाख रुपए,  4 नग मोबाइल फोन कीमत 30 हजार रुपए कुल 11 लाख 30 हजार रुपए को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई किया गया।  मामले के उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। आरोपियों के विरूद्व अन्य जिला से भी मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।

 पकड़े गए दर्जनभर आरोपी

चोर गिरोह के गिरफ्तार दर्जनभर आरोपियों में  अशोक पारधी 35 साल निवासी ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया खैरागढ़,  दुर्गेश पारधी 20 साल निवासी ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया खैरागढ़, जितेन्द्र पारधी 30 साल निवासी ग्राम सोहागपुर थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा, दुखहरण पारधी 40 साल निवासी ग्राम ढोंलिया कन्हार खैरागढ़, मंगल पारधी 35 साल निवासी ग्राम सेमरिया पुलिस चौकी खंडसरा थाना बेमेतरा, प्रकाश पारधी 20 साल निवासी ग्राम सेंमरिया पुलिस चौकी खंडसरा थाना बेमेतरा, राजू पारधी 42 साल निवासी कुसमी बहेरा जिला बेमेतरा,  रंजित पारधी 32 साल निवासी सेंमरिया पुलिस चौकी खंडसरा बेमेतरा,  अजूबा पारधी 28 साल निवासी घटियाखुर्द थाना नंदिनी जिला दुर्ग, गुलाब पारधी 19 साल निवासी ग्राम सोहागपुर बेमेतरा,  बगदी उर्फ  फूलचंद पारधी 55 साल निवासी राजपुर थाना धमधा जिला दुर्ग एवं भागवत पारधी 48 साल निवासी ग्राम खजरी थाना खैरागढ़ शामिल हैं।


अन्य पोस्ट