राजनांदगांव
डुंडेरा के पास घेराबंदी कर पकड़ा
राजनांदगांव, 2 अगस्त। छह चक्का मेटाडोर सहित उसमें लोड 10 क्विंटल सरिया की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को लालबाग पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए संपत्ति को जब्त किया। आरोपियों द्वारा चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 31 जुलाई को लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का मेटाडोर 6 चक्का वाहन में 10 टन लोहे का सरिया लोड कर रायपुर से भानपुरी के लिए निकली थी, जो कि ड्रायवर द्वारा उक्त गाडी को झा हार्डवेयर भानपुरी के सामने खड़ी कर बिल देने गया था, जब बिल देकर वापस आया तो देखा कि उक्त गाड़ी वहां पर नहीं था, जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई अभियान चलाया।
मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी गई वाहन को डोंगरगढ़ क्षेत्र में जाते देखा गया। सूचना पर स्टॉफ रवाना होकर ग्राम डुंडेरा के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर पकड़े एवं नाम-पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल जफर वार्ड नं. 01 नाकापारा डोंगरगढ़ और अभिषेक भीवगडे वार्ड नं. 01 नाकापारा डोंगरगढ़ होना बताया। दोनों को अभिरक्षा में लेकर मेमोरंडम कथन लिया गया।
मेमोरंडम कथन के अनुसार उक्त दोनों आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियों द्वारा चोरी गए छह चक्का मेटाडोर वाहन एवं उसमें लोड़ 10 क्विंटल सरिया तथा चोरी में प्रयोग किए गए मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरूद्ध किया गया।


