राजनांदगांव

जिले के 105252 किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का 20वीं किस्त का भुगतान
01-Aug-2025 4:28 PM
जिले के 105252 किसानों को मिलेगा पीएम सम्मान निधि का 20वीं किस्त का भुगतान


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल 2 अगस्त को सुबह 11 बजे वाराणसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में जिले के 1 लाख 5 हजार 252 किसानों को 22 करोड़ 61 लाख रुपए का भुगतान आधार बेस्ट प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

उप संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केवल कृषि फार्म पर अपनी आजीविका के लिए निर्भर रहने वाले देश के लघु, सीमांत तथा दीर्घ कृषकों को हर 3 माह में 2000 रुपए के साथ सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि उपज मंडी के समन्वय से जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने जिले के किसानों एवं नागरिकों से पीएम किसान दिवस के अवसर पर 2 अगस्त  को आयोजित कार्यक्रम से मोबाईल, लेपटॉप से ब्रॉडकास्ट लिंक के माध्यम से शामिल होने अथवा निकटतम आयोजित कार्यक्रम स्थल में सहभागी बनने की अपील की है।


अन्य पोस्ट