राजनांदगांव
कलेक्टर ने योजनाओं और विकास कार्यों का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बुधवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम लालबहादुर नगर, बोरतलाब, बागरेकसा, रानीगंज तथा पनियाजोब एवं ढारा जलाशय का निरीक्षण किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने लालबहादुर नगर में सीएमओ एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। तहसील कार्यालय में निरीक्षण के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
खाद-बीज की ली जानकारी
कलेक्टर भुरे ने ग्राम बोरतलाब में सहकारी समिति में किसानों से खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक शाला बागरेकसा का निरीक्षण किया तथा वहां बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा ग्राम बागरेकसा में किए गए पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम रानीगंज में पौधरोपण किया तथा पनियाजोब डेम एवं ढारा जलाशय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, एसडीओ वन विभाग पूर्णिमा राजपूत, जनपद पंचायत सीईओ भगवती साहू सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
मरीजों को नहीं होनी चाहिए असुविधा
उन्होंने नए तहसील कार्यालय के भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने सहकारी समिति में किसानों से खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालयों में साफ-सफाई, पेयजल एवं मरीजों को मिलने वाली अन्य आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने वाले मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने मरीजों से चर्चा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।


