राजनांदगांव
आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। जमीन का रजिस्ट्री कराने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के प्रार्थीगण ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सांकरा बालाजी ड्रीम सिटी में प्लाट विक्रय हो रहा था। जिसके खरीदी के लिए पी. विजय कुमार से संपर्क होने पर पी. विजय कुमार के माध्यम से बालाजी ड्रीम सिटी टेडेसरा आवासी प्लाट ब्लॉक ए, प्लाट नंबर 72 रकबा 2256.28 वर्गफीट को विक्रय करने का 15 लाख 56 हजार 819 रुपए में सौदा कर बयाना एवं अन्य खर्च के लिए आरोपी पी. विजय कुमार को 11 लाख 27 हजार रुपए एवं बालाजी ड्रीम सिटी टेडेसरा के प्लाट नंक 154, 155 को कुल 13 लाख 69 हजार 588 रुपए में सौदा कर बयाना और अन्य खर्च के लिए कुल 5 लाख 71 हजार 100 रुपए आरोपी पी. विजय कुमार को दिया गया।
आरोपी पी. विजय कुमार द्वारा प्रार्थीगण को उक्त प्लाट का रजिस्ट्री कराने के नाम पर छलपूर्वक विक्रय पत्र तैयार किया गया व उसी के साथ आम मुख्तयारनामा भी तैयार करवा लिया गया एवं सभी मूल दस्तावेज स्वयं अपने पास रख लिया। इस तरह से आरोपी पी. विजय कुमार रजिस्ट्री कार्यालय में पंजीकरण का ड्रामा कर छल से आम मुख्तारनामा के कागज बनवाकर प्रार्थीगण के साथ 16 लाख 98 हजार 100 रुपए का धोखाधड़ी किया। रिपोर्ट पर आरोपी पी. विजय कुमार के विरूद्ध थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 420 भादवि, 123/2025 धारा 318(4) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतातलाश शुरू किया गया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी पी. विजय कुमार 35 साल निवासी न्यू दीनदयाल कालोनी खम्हरिया जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग को स्मृति नगर भिलाई से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो बताया कि प्रमोद कुमार कुमरे निवासी जानकीपुरम लखनउ को बालाजी ड्रिम सिटी टेडेसरा में एक अवासीय प्लाट रकबा 2256.28 वर्गफीट को विक्रय करने का 15 लाख 56 हजार 819 रुपए में बेचने का सौदा कर बयान एवं अन्य खर्च के लिए 11 लाख 27 हजार रुपए तथा दो प्लाट 13 लाख 69 हजार 588 रुपए में विक्रय करने तारकेश्वरनाथ विक्रय रकम की बयाना एवं अन्य खर्च के लिए 5 लाख 71 हजार 100 रुपए प्राप्त किया है। मूल भूमि स्वामी से रजिस्ट्री नहीं होने और दोनों खरीदार रजिस्ट्री के लिए परेशान करने पर प्रमोद कुमरे एवं तारकेश्वरनाथ से रजिस्ट्री की बात बोलकर रजिस्ट्रॉर कार्यालय राजनंादगांव बुलाकर उपरोक्त जमीन का अपने नाम से आम मुख्यतयारनामा तैयार कराने वाले दस्तावेजो में महेन्द्र कुमरे एवं तारकेश्वरनाथ से हस्ताक्षर कराकर उपरोक्त प्लाट का अपने नाम से आम मुख्त्यारनामा रजिस्ट्रार कार्यालय से प्राप्त करना, कमीशन के लालच में आकर लाभ कमाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से रजिस्ट्री कराने के नाम पर छलपूर्वक विक्रय पत्र व उसी के साथ आम मुख्त्यारनामा पत्र तैयार दोनों पेपर में हस्ताक्षर लेना तथा मूल दस्तावेज अपने पास होना बताया। आरोपी से मूल दस्तावेज विधिवत जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी पी. विजय कुमार द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


