राजनांदगांव

11 सौ प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण
01-Aug-2025 3:58 PM
11 सौ प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण

आयुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा निर्माण कार्यों की बुधवार को आयोजित  समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने तकनीकि अधिकारियों को निदान 1100 के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त विश्वकर्मा ने निदान 1100 से आए शिकायतों के संबंध में जल, विद्युत एवं निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर कहा कि निदान के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना है। शिकायतकर्ता से जानकारी लेकर स्थल में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर निराकरण करें। विद्युत एवं पेयजल संबंधी शिकायतों का स्थल निरीक्षण कर समाधान करें। उन्होंने सफाई संबंधी शिकायतों में सफाई नहीं होने, कचरा नहीं उठने संबंधी प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने कहा। उन्होंने कहा कि कुछ शिकायतें ऐसे होते हैं। जिसका त्वरित निराकरण हो सकता है। ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। राज्य स्तर पर इसकी समीक्षा की जाती है। इसे गंभीरता से लेकर निदान करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में आयुक्त ने संबंधित अधिकारी से कहा कि नए स्वीकृत आवास के काम चालू कराकर शत-प्रतिशत जीओ टेक करना है तथा पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक आवास आंबंटन करने सतत प्रक्रिया करे। उन्होंने एएचपी के तहत निर्माणाधीन आवास की जानकारी लेकर निर्माण में गति लाकर जल्द पूर्ण कराने कहा तथा कार्य में ढिलाई पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी आवास योजना का लाभ देने लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भवन अनुज्ञा के प्रकरणों का विधिवत निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मोटर विभाग के प्रभारी से वाहनों की स्थिति की जानकारी लेकर खराब वाहन मरम्मत कराकर विभाग में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।


 

आयुक्त ने निर्माण कार्यों की समीक्षा में वार्डवार जानकारी लेकर अधोसंरचना, 15वें वित्त आयोग तथा राज्य प्रवर्तित योजना के कार्यों में जारी कार्यादेश के कार्य जल्द प्रारंभ कराने तथा अधूरे कार्य मे तेजी लाकर समय-सीमा मे पूर्ण कराने कहा। उन्होंने कहा कि जो काम पूर्ण हो चुके हैं उसका पूर्णता प्रमाण पत्र दें, अप्रांरभ कार्य या अधूरे कार्य के लिए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्य प्रारंभ कराएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की सतत मानिटरिंग करें।
उन्होंने अतिक्रमण के संबंध में कहा कि अपने-अपने वार्ड में अतिक्रमण की जानकारी लेकर संबंधित को नोटिस जारी कर कार्रवाई करें।  वार्डों में चल रहे वृक्षारोपण के संबंध में आयुक्त ने कहा कि सभी उप अभियंता अपने-अपने वार्ड में हो रहे वृक्षारोपण की जानकारी लेकर मानिटरिंग करेंगे तथा सुरक्षा के उपाय करेंगे। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व दीपक खांडे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता वसीम खान सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट