राजनांदगांव

महापौर ने किया नाली व रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन
31-Jul-2025 8:10 PM
महापौर ने किया नाली व रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 जुलाई। नगर निगम द्वारा वार्डों में विकास कार्य कराने की कड़ी में बुधवार को लखोली क्षेत्र के वार्ड नं. 35 एवं 36 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 10-10 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटींग रोड एवं नाली निर्माण कराने दोनों वार्ड में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने पूजा अर्चना कर विधिवत भूमिपूजन किया।

दोनों वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में  टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, डीलेश्वर साहू, चंद्रिका साहू, सावन वर्मा, वर्षा सिन्हा, केवरा राय, कमलेश बंधे, मनोहर यादव,  रीना सिन्हा, संतोष साहू, गिरजा निर्मलकर, रवि सिन्हा, झमिता सेन, सेवक उइके, डुरेन्द्र साहू, टिकेश्वर ध्रुव, सतीश साहू, चंद्रकृत साहू,  अकरम कुरैशी,  शरद सिन्हा, विजय राय, देवबती साहू,  मिथलेश्वरी वैष्णव, हीरोबाई यादव, हेमराज साहू, संतोष निर्मलकर, नादान सेन उपस्थित थे।

भूमिपूजन अवसर पर महापौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में राजनांदगांव शहर के लिए विकास कार्य हेतु राशि दिलाकर शहर को एक नई पहचान दिए और अब अपने विधानसभा अध्यक्षीय कार्यकाल में विकास कार्य कराने अनुशंसा तथा सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शासन द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत वार्डों के लिए स्वीकृत राशि से पार्षदों की सहमति से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज लखोली दुर्गा चौक शीतला मंदिर के पास रोड एवं मुनाईपारा में नाली निर्माण करने तथा सेठीनगर रोड व नाली निर्माण भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के विकास कार्य पार्षद की अनुशंसा से प्राथमिकता तय कर वार्डों में कराया जाएगा।

वार्ड नं. 35 दुर्गा चौक के भूमिपूजन कार्यक्रम में  तुकाराम साहू, मांगन दास साहू, हेमंत निषाद, थानेश्वर साहू, भानुप्रताप साहू, दिनेश साहू, संजय साहू, कोमल वर्मा, किशन साहू, उत्तरा निषाद, लखन साहू, चुनु निषाद, राजू साहू तथा वार्ड नं. 36 सेठी नगर के रश्मि साहू, मंजु गोसाईं, करूणा भिमटे, सतीश साहू, वना भिमटे आदि ने महापौर सहित पार्षदों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्र. सहायक अभियंता गरिमा वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट