राजनांदगांव
डोंगरगढ़ ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी की अगुवाई में सांगठनिक चुनाव की बनी रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस सांगठनिक चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में मंडल, सेक्टर और जोन स्तर पर चुनाव संपन्न कराने के लिए डोंगरगढ़ ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी रमेश खंडेलवाल ने मंगलवार को सांगठनिक चुनाव को लेकर लंबी बैठक की। डोंगरगढ़ के साहू समाज के भवन में आयोजित बैठक में श्री खंडेलवाल ने मनोनयन के बजाय चुनाव कराने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि उदयपुर संकल्प शिविर के प्रस्तावों को शत-प्रतिशत अमल में लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर स्तर पर मजबूत करना है। इसके लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठन में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और महिला वर्ग को न्यायसंगत प्रतिनिधित्व देने की भी उन्होंने जानकारी दी। 50 प्रतिशत पर व 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवाओं को संगठन में मौका देने का भी उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एक व्यक्ति एक पद को पूरी निष्ठा के साथ लागू किया जाएगा। बैठक में इससे पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने भी कहा कि संगठन को मजबूत करने का हर कार्यकर्ता का दायित्व है, ताकि मनुवादी सोच और भाजपा के खिलाफ कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के साथ संगठन में महत्व दिया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि कांग्रेस को सांगठनिक स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए चुनाव होंगे। जिसमें सभी को महत्व मिलेगा। बैठक में ढ़ारा, बेलगांव, मुढिय़ा, अछोली और आसपास के बूथ और सेक्टर के प्रभारी बैठक में शामिल हुए।


