राजनांदगांव

गिरवीशुदा मकान का बयाना लेकर धोखाधड़ी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
30-Jul-2025 4:13 PM
गिरवीशुदा मकान का बयाना लेकर धोखाधड़ी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जुलाई। गिरवीशुदा मकान को 7 लाख बयाना राशि लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने लिखित आवेदन पेश करते रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह सितंबर-अक्टूबर 2024 में अमित पुष्करनाथ ठाकुर निवासी आशीर्वाद कॉलोनी कौरिनभाठा राजनांदगांव ने दलाल डिकेश्वर कुमार साहू के माध्यम से प्रार्थी से संपर्क कर अपना आशीर्वाद कालोनी कौरिनभाठा पटवारी हल्का नंबर 38 जिला राजनांदगांव में खसरा नंबर 496/87 रकबा 01.004 हे. भूमि को दिखाते हुए मकान को 12 लाख रुपए में बेचना है, कहकर सौदा करते अपने भाई की तबीयत खराब होने और इलाज के लिए रकम की आवश्यकता होना बताकर प्रार्थी से 7 लाख रुपए बयाना राशि मांगने पर प्रार्थी चेक के माध्यम से आरोपी अमित पुष्करनाथ ठाकुर को बयाना राशि देते गवाहों के समक्ष 7 अक्टूबर 2024 को बिक्रीनामा तैयार करवाया और आरोपी द्वारा सौदाशुदा बाकी रकम 05 लाख रुपए 15 माह के भीतर देकर सौदाशुदा मकान का रजिस्ट्री अपने नाम करवा सकता है।

 

कुछ दिन पहले प्रार्थी जब उक्त मकान में जाकर देखा कि सौदाशुदा मकान के दरवाजे पर चोला मंडल फाइनेंस कंपनी का नोटिस चस्पा था, जिसे देखने पर प्रार्थी को पता चला कि अमित पुष्करनाथ ठाकुर द्वारा 20 लाख रुपए का होम लोन लिया है। जिससे उक्त मकान को गिरवी रखा है और अमित उस लोन का किस्त नहीं पटा रहा है। जिसके कारण चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी द्वारा सौदाशुदा मकान का लोन 2058930 रुपए बकाया है एवं उक्त मकान को चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी द्वारा कुर्की करने की चेतावनी दिया गया है। इस प्रकार आरोपी द्वारा प्रार्थी से गिरवीशुदा मकान को धोखाधड़ी करने की नियत से प्रार्थी को बिक्री कर 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्र. 295/2025 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी के गिरफ्तारी के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपी के हर संभव ठिकाने का पतासाजी की जा रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी कमल विहार लालपुर रायपुर में किराये के मकान लेकर निवासरत होने की सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी को रायपुर से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट