राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई। मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित 35 पेटी शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल के नेतृत्व में थाना गैंदाटोला क्षेत्रों में शराब, जुआ, चोरी के मामलों की गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। 27 जुलाई को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सीमा पार महाराष्ट्र की ओर से चार पहिया वाहन में अधिक मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ग्राम कुहीकला के गढ़ डोंगरीपहाड़ी के पास रोड में नाकाबंदी कर वाहन की तलाशी लिया जा रहा था। एक चार पहिया वाहन मार मारूति सुजूकी एक्सप्रेसो को रोककर चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्ति बी. बाला कृष्णा 24 साल निवासी सेक्टर-4 गली नंबर 17 भिलाई एवं ई. राहुल 27 साल निवासी सेक्टर-4 गली नंबर 25 भिलाई जिला दुर्ग बैठे थे।
वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें आरोपियों के कब्जे से 35 पेटी गोवा मध्यप्रदेश निर्मित शराब कुल 420 बोतल एवं 2 पेटी मेक डावेल्स नंबर 01 शराब 24 नग बॉटल कीमती 2 लाख 42 हजार 640 रुपए एवं एक नग वाहन मारूति सुजूकी एक्सप्रेसो कीमती करीबन 2 लाख 50 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 4 लाख 92 हजार 640 रुपए को अपराध धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।