राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई। छग स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के आह्वान पर रसोईयों ने रसोईयों को कलेक्टर दर देने, 50 प्रतिशत घोषणा लागू करने और कार्य से नहीं निकालने की मांग को लेकर अपने तीन दिवसीय हड़ताल की शुरूआत कर दी है।
संघ के आह्वान पर रसोईयों ने सोमवार को जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे छग स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ जिला राजनांदगांव के समस्त शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला के रसोईया प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत 28 से 30 जुलाई तक जिला स्तरीय तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं।
बताया गया कि 30 जुलाई को सभी रसोईयों द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल का समापन करेंगे। रसोईयों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि रसोईयों को कलेक्टर दर दिया जाए। इसके अलावा 50 प्रतिशत घोषणा लागू करने तथा स्कूल से छात्र-छात्राओं की संख्या कम होने पर रसोईयों को कार्य से निकालना बंद किया जाए। इधर हड़ताल से पूर्व बीते दिनों संघ द्वारा कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय रैली व धरना प्रदर्शन को लेकर सूचना दी गई थी।