राजनांदगांव
स्टेशन में निगम के स्वागत द्वार में लगा प्लास्टिक सीट गिरा, जनहानि नहीं
28-Jul-2025 6:44 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई। राजनंादगांव के रेल्वे स्टेशन परिसर में नगर निगम के स्वागत प्रवेश द्वार में लगा भारी भरकम प्लास्टिक का सीट अचानक गिर गया। सोमवार दोपहर को हुए इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे के दौरान यात्री मौजूद नहीं थे।
स्टेशन परिसर में दाखिल होने से पहले लोगों को इस प्रवेश द्वार से गुजरना पड़ता है। बताया जा रहा है कि स्वागत द्वार करीब 10 साल पुराना है। ऐसे में स्वागत द्वार के ऊपर लगा प्लास्टिक का सीट टूटकर अलग हो गया। हादसे में कुछ जनहानि नहीं हुई है। इस घटना को लेकर स्टेशन प्रबंधन ने नगर निगम प्रशासन को सूचना दी है। घटना की जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे