राजनांदगांव

डाकिया के घर से लाखों की चोरी
27-Jul-2025 9:07 PM
डाकिया के घर से लाखों की चोरी

भीड़ की आड़ में महिला ने उड़ाया नगदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
डोंगरगांव ब्लॉक के आमगांव पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाकिया के घर से लाखों रुपए की चोरी करने के मामले में पुलिस ने डाकघर की एक खाताधारक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने डाकघर में पैसा जमा करने के दौरान लाखों रुपए उड़ाए थे। पुलिस ने 14 जुलाई को हुए इस घटना को लेकर काफी तफ्तीश की थी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को भनक लगी कि ग्राम आमगांव की एक महिला कांति नायक (37 साल) द्वारा अपने आय से अधिक सोने-चांदी व अन्य चीजों की खरीदी कर रही है। डोंगरगांव थाना में मामले को लेकर पुलिस टीम गठित किया गया और संदेही महिला पर पैनी नजर रखते उनके सभी गतिविधियों पर नजर रखी गई। महिला से ग्राम आमगांव में पहुंचकर पूछताछ की। शुरू में उक्त महिला ने टालमटोल करने पर डोंगरगांव थाना लाकर विस्तृत रूप से पूछताछ करने पर घटना कबूल करना स्वीकार किया।

आरोपिया ने जुर्म करने के पीछे बताई कि उनकी पैसा के प्रति लालच होना। उन्होंने बताई कि उनकी ग्राम आमगांव पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता है, जो जहां पैसा जमा करने प्रत्येक माह जाती है। पोस्टमैन द्वारा जमा पैसो को अपने ही घर पर एक कमरे में जमा कर रखती है। उक्त कमरे में आते-जाते समय पैसा की देखा करती थी। जिससे उन्हें पैसों की लालच होने पर उनके मन में चोरी करने की लालच आने से एक योजनाबद्ध तरीके से 14 जुलाई को अपने बैंक खाता में पैसा जमा करने गई, जहां अन्य लोगों की भीड़ लगी थी।
यह अपने पैसा जमा किया और भीड़ का लाभ उठाते पैसे वाले कमरे में घुसकर बाक्स में लगे ताला को छड़ से तोडक़र 500-500 रुपए की 3 बंडल था, अपने साड़ी में छुपाकर घर चली गई। चोरी के पैसों से सोने की डोला, 63150 रुपए की काला मोती में बंधा सोने का लॉकेट एक नग, सोने का मंगलसूत्र एक नग, सोने की ओम का लॉकेट एक नग, चांदी की पायल 3 जोड़ी प्रकाश ज्वेलर्स से खरीदी। यह सब खरीदने के बाद 20 हजार रुपए को घर में छुपाकर रखना बताई, जिसे बरामद कराई। आरोपिया को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया।


अन्य पोस्ट