राजनांदगांव
.jpg)
आबकारी आरक्षक लिखित परीक्षा में कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई। हाईटेक तरीके से नकल करने की बढ़ती शिकायत के बीच रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने आबकारी आरक्षक की लिखित परीक्षा में जैमर का इस्तेमाल किया। परीक्षा केंद्रों में जैमर का उपयोग होने से मोबाइल एवं अन्य डिवाईस निष्क्रिय हो गए।
राजनांदगांव जिले में अलग-अलग 34 परीक्षा केंद्रों में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए। निर्धारित समय से करीब दो घंटा पहले कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला। परीक्षा केंद्रों में आज काफी गहमा-गहमी रही। जैमर का उपयोग करने से परीक्षार्थी मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाए।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आबकारी उप निरीक्षक की परीक्षा के दौरान एक युवती द्वारा हाईटेक कैमरे से परीक्षा पत्र को मोबाइल के जरिये अपनी बहन को फोटो खींचकर भेज दिया था। बाहर से परीक्षार्थी की बहन प्रश्नों का हल कर रही थी। यह मामला सामने आने के बादव्यापम ने जैमर लगाने की व्यवस्था शुरू की है। इस बीच जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान हर तरह की जांच की गई। परीक्षा कक्ष में संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णत: वर्जित था। जिले में आज 10 हजार से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार लिखित परीक्षा में शामिल हुए।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने भी परीक्षा के संबंध में नोड़ल अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जैमर का इस्तेमाल पहली बार किया गया है। यह एक अच्छी पहल है। कलेक्टर ने परीक्षा से संबंधित तैयारी को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। नोड़ल अधिकारियों के जरिये उन्होंने पूरी परीक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली।
चप्पल व आधी बांह वाले
कपड़ों में दिखे परीक्षार्थी
रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कड़ी जांच और निर्धारित समय के साथ प्रवेश दिया गया। जिले के 34 परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को सुबह 10.30 बजे तक प्रवेश दिया गया। इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में 11227 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर और फुटवियर के रूप में चप्पल एवं कान में किसी भी प्रकार का आभूषण नजर नहीं आए।
इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी
समेत प्रवेश पत्र की जांच
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों को जैमर के जरिये जहां इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी जैसे किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि की जांच की गई। वहीं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र की जांच की गई।
जैमर आबकारी आरक्षक परीक्षा के लिए हाईटेक तरीके से नकल पर नकेल कसने के लिए व्यापम ने परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए। इससे तकनीकी सुविधाओं की आड़ में नकल करने की बढ़ती आदत पर लगाम कसने में आसानी होगी।