राजनांदगांव

राजनांदगांव, 27 जुलाई। सांसद संतोष पांडे की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह उपस्थित थी।
सांसद श्री पांडे ने कहा कि जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने सभी को समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। सांसद ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने जिले में संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों को शीघ्र फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा ऐसे ग्राम जहां कान्ट्रेक्टर की लापरवाही के कारण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वहां पुन: टेंडर करते कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान देते कार्य करने की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें है। शासन की योजना अंतर्गत प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी निर्देशों का पालन गंभीरता से करेंगे। उन्होंने कहा कि कई मुद्दे केन्द्र शासन स्तर से संबंधित थे, जिन्हें ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। घुमंतू पशुओं के लिए कांजी हाऊस एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने राम दरबार के समीप ट्रैफिक व्यवस्था, ओव्हर ब्रिज निर्माण, पौधरोपण के संबंध में जानकारी दी।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने बताया कि जिले में इंजेक्शन वेल के माध्यम से जल संरक्षण के लिए भू-जल स्तर बढ़ाने कार्य किया जा रहा है। जिले में डबरी निर्माण स्ट्रक्चर बनाया गया है। लगभग 1600 से ज्यादा स्ट्रक्चर बनाए गए हैं तथा जल संरक्षण हेतु किसानों को फसलचक्र हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर सरस्वती बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।