राजनांदगांव

आईजी ने सुनी जवानों की समस्याएं, रक्षित आरक्षी केंद्र में किया वार्षिक निरीक्षण
26-Jul-2025 8:29 PM
आईजी ने सुनी जवानों की समस्याएं, रक्षित आरक्षी केंद्र में किया वार्षिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई
। राजनांदगांव रेंज के आईजी अभिषेक शांडिल्य ने 25 जुलाई को रक्षित आरक्षी केंद्र राजनंादगंव का परेड निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस जवानों का टर्नआउट निरीक्षण किया।
जनरल परेड में राजनांदगांव के रक्षित केंद्र, थाना, चौकी, डॉग स्कॉर्ट एवं यातायात शाखा के कुल 170 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। साथ ही डॉग स्कॉड टीम का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा एमटी शाखा वाहनों का निरीक्षण, लाइन ऑफिस स्टोर शाखा, शस्त्रागार, वस्त्रागार शाखा का भी निरीक्षण किया। आईजी ने अधिकारी-कर्मचारियों का दरबार लेकर पुलिस जवानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य ने 25 जुलाई को  वार्षिक निरीक्षण के लिए रक्षित केन्द्र राजनांदगांव पहुंचे, जहां क्वार्टर गार्ड में उन्हें सलामी दी गई। तत्पश्चात जनरल परेड में उन्होंने सलामी लिया। पुलिस महानिरीक्षक के वार्षिक निरीक्षण परेड में रक्षित केन्द्र/थाना/ चौकी/ यातायात शाखा एवं डॉक स्कार्ट के कुल 170 अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल। परेड में शामिल पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं परेड का निरीक्षण किया। साथ ही डॉग स्कॉड का भी निरीक्षण किया गया, जिन अधिकारी-कर्मचारियों का टर्नआउट साफ-सुथरा व उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को उनके द्वारा ईनाम दिया गया और जिनकी वर्दी ठीक नहीं थी, उन्हें सुधार हेतु हिदायत दी गई। आईजी द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्कावर्ड ड्रील कराने कहा गया जिनके कमांड पर जवानों ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया। परेड के पश्चात एमटी शाखा वाहनों का निरीक्षण, लाइन ऑफिस स्टोर शाखा, शस्त्रागार, वस्त्रागार शाखा का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही

रक्षित केन्द्र जिम का भी निरीक्षण किया गया। जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों का दरबार लेकर पुलिस जवानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
आईजी शांडिल्य द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान  एसपी मोहित गर्ग, एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा,  नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी तनुप्रिया ठाकुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक  रमेश साहू, थाना प्रभारी डोंगरगांव  निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, पुलिस चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक अरूण नामदेव, पुलिस चौकी सुरगी निरीक्षक प्रभारी शंकरगिरी गोस्वामी, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, पुलिस चौकी सुकुलदैहान प्रभारी निरीक्षक श्री धु्रव, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पटेल, महिला थाना प्रभारी उनि गितांजली सिन्हा, रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर, पुलिस कार्यालय डीएसपी शाखा से निरीक्षक सीआर चंद्रा, शिकायत शाखा से निरीक्षक रमेश पटेल, रीडर-01 से निरीक्षक नंदकिशोर गौतम व निरीक्षक अ दरवेश कामडे एवं अनुसचिविय बल सहित लगभग 170 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।


अन्य पोस्ट