राजनांदगांव

चाकू लेकर राहगीरों को डराने वाला गिरफ्तार
26-Jul-2025 7:29 PM
चाकू लेकर राहगीरों को डराने वाला गिरफ्तार

राजनांदगांव, 26 जुलाई। चिखली क्षेत्र में चाकू लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। युवक के पास से पुलिस ने एक नग धरदार स्टील चाकू जब्त कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को चिखली शासकीय प्रेस के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर चौकी चिखली से पुलिस रवाना होकर संदिग्ध अभियुक्त का घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम बिट्टू गोंड 20 वर्ष निवासी ग्राम बोरी बताया, जिसे तत्काल पकडक़र अभियुक्त के कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर यायालय पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट