राजनांदगांव

नांदगांव के नए बस स्टैंड में दिनदहाड़े चाकूबाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई। शहर के नए बस स्टैंड में रविवार को सवारी बिठाने को लेकर उपजे विवाद में बस कंडक्टर ने एक ऑटो चालक पर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया। हमले में ऑटो चालक के चेहरे और सिर पर चोट लगी है। दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने शहरी पुलिसिंग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। घटना के बाद बस कंडक्टर फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नए बस स्टैंड में सवारी बिठाने को लेकर आटो चालक ऋषि कुमार साहू ने लोधी बस सर्विस के कंडक्टर पवन से आपत्ति की। इस बात को लेकर दोनों में बहस छिड़ गई। आटो चालक का कहना था कि बस कंडक्टर आटो में सवार हो रहे यात्री को जबर्दस्ती बस में बिठा रहा है। इसी बात को लेकर आटो चालक की बस कंडक्टर से बातचीत के दौरान बहस हो गई। इस बीच बस कंडक्टर ने पास के एक होटल में सब्जी काट रहे व्यक्ति से चाकू छीना और आटो चालक पर प्राणघातक हमला कर दिया।
इस घटना के बाद नए बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद मौके पर कोतवाली की एक टीम पहुंची, तब तक आरोपी कंडक्टर फरार हो गया। जख्मी हालत में आटो चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि नया बस स्टैंड एसपी कार्यालय से सटा हुआ है। पिछले दिनों भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक ठा. प्यारेलाल चौक में चाकूबाजी की घटना हुई थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की रही है।