राजनांदगांव

60 करोड़ के विकास कार्यों का अनुमोदन
राजनांदगांव, 27 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे, विधायक हर्षिता बघेल, जिपं अध्यक्ष किरण वैष्णव शामिल थी। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) अंतर्गत शासी परिषद की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
कलेक्टर भुरे ने कहा कि आज 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का अनुमोदन हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों के लिए डीएमएफ अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, महिला एवं बाल विकास, पेयजल, जल संरक्षण, जहां स्कूलों में शिक्षक नहीं वहां अतिथि शिक्षक की व्यवस्था, नीट, जेईई की तैयारी, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन की मरम्मत, कृषि, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, स्वच्छता, वृद्ध एवं दिव्यांगजन के कल्याण तथा अन्य विभिन्न विषयों पर विकास के लिए समावेशी कार्ययोजना बनाई गई है, जिस पर प्राथमिकता देते कार्य किया जाना है। खनन प्रभावित प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ग्रामों के लिए कार्य योजना बनाई गई।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष द्वारा अतिरिक्त 10 प्रतिशत राशि का उपयोग विशेष कार्यों के लिए स्वीकृति देने का अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि पोषण एवं शिक्षा के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया। उन्होंने सदस्यों को जनहित से जुड़े प्रस्तावों को सोमवार 2025 तक जमा करने का आग्रह किया, जिससे स्वीकृति का कार्य शीघ्रता से किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के जिन स्कूलों शिक्षकों की कमी है उसे दूर करने स्थानीय युवाओं को के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी। जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) अंतर्गत शासी परिषद की वार्षिक कार्ययोजना को प्रजेन्टेंशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। सीईओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पद के लिए संविदा भर्ती, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरगी के लिए एम्बुलेंस, जिला चिकित्सालय के लिए निश्चेतना विशेषज्ञ की अस्थायी संविदा भर्ती तथा जिला रेडक्रास सोसायटी ब्लड बैंक स्थापना का कार्य किया जाएगा। इसी तरह आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत कार्य, पेयजल, शौचालय निर्माण एवं पोट्ठ लईका पहल अभियान कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर कोमल सिंह राजपूत, वन मंडलाधिकारी आयुष जैन, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) शासी परिषद के सदस्यगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।