राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। दो पहिया वाहन से अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों के पास से 24 पौवा शोले मसाला मदिरा एवं एक दोपहिया वाहन जब्त किया।
24 जुलाई की संध्या मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्कूटर से अवैध शराब परिवहन कर बिक्री के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर चिखली ओवरब्रिज के पास स्टेशनपारा में नाकाबंदी कर वाहन को रोककर चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम खूबलाल जंघेल 45 वर्ष निवासी मोतीपुर एवं स्कूटर में पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम हेमंत पटेल 29 वर्ष निवासी रेल्वे क्रॉसिंग के पास मोतीपुर का रहने वाला बताया।
वाहन चालक के कब्जे से कपड़े के थैले की तलाशी लेने पर उसमें रखे 24 पाव शोले मसाला मदिरा बरामद हुआ। मामला 34(1)आबकारी अधिनियम का पाए जाने से आबकारी अधिनियम की कार्रवाई करते बरामद अवैध शराब 24 पाव एवं वाहन को जब्त कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पृथक से 170, 126, 135(3) बीएनएसएस की कार्रवाई किया गया।