राजनांदगांव

डेढ़ सौ से अधिक घरों में पुलिस ने की जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। राजनांदगांव पुलिस ने बाहर से आए मुसाफिरों, फेरीवालों, अवैध अप्रवासी भारतीय तथा अन्य गुंडा बदमाश व संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान चलाकर सृष्टि कॉलोनी अटल आवास बसंतपुर में लगभग 150 से अधिक घरों को चेक किया।
मिली जानकारी के अनुसार एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के नेतृत्व में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदार्थों की तस्करी आदि की घटना की रोकथाम के लिए 25 जुलाई को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक रमेश साहू, पुलिस चौकी चिखली प्रभारी निरीक्षक अरूण नामदेव, पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी निरीक्षक शंकरगिरी गोस्वामी, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल, पुलिस चौकी सुकुलदैहान प्रभारी निरीक्षक मनीष धु्रव, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पटेल सहित लगभग 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत श्रृष्टी कॉलोनी अटल आवास बसंतपुर के आवासीय परिसर में जाकर वहां स्थित 150 से अधिक घरों को चेक किया गया एवं उनमें रहने वाले लोगों की भी तलाशी ली गई।
वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायदार व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस आदि चेक कर तस्दीक किया गया। गुण्डा बदमाशए निगरानी बदमाश तथा उपद्रिवि तत्वों की भी चेकिंग की गई। इस प्रकार जिले के अन्य संदिग्ध इलाकों में कॉबिंग गस्त एवं चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।