राजनांदगांव

सोनपुरी में स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने लिया लाभ
26-Jul-2025 5:09 PM
सोनपुरी में स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने लिया लाभ

राजनांदगांव, 26 जुलाई। खैरागढ़ जिले के राज्यपाल गोदग्राम सोनपुरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने ग्रामीणों से अपील करते कहा कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे और स्वास्थ्य शिविरों का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बीमारियों की प्रारंभिक पहचान संभव होती है। जिससे समय रहते इलाज हो सके। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीपी, शुगर, खून जांच सहित मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
ग्रामीणों ने शिविर के आयोजन पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें घर बैठे ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिली है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, नरेश कुर्रे, हरप्रसाद वर्मा, देवकुमार सेन, पूर्णाचंद गुप्ता, देवकुमार वर्मा, रोहित वर्मा, गुणेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। 


अन्य पोस्ट