राजनांदगांव

28 को निकलेगी श्रीराम, हनुमान व शिव कांवड़ यात्रा
26-Jul-2025 5:07 PM
28 को निकलेगी श्रीराम, हनुमान व शिव कांवड़ यात्रा

राजनांदगांव, 26 जुलाई। सावन माह के तीसरे सोमवार को केसरिया ध्वज संकीर्तन के साथ श्रीराम, हनुमान व शिव कांवड़ यात्रा निकलेगी। इसके साथ ही गंगा व सरयू नदी के जल से भगवान शिव को जलार्पण किया जाएगा।
श्री बागेश्वरधाम मंदिर से प्रथम सोमवार हरित कांवड़ यात्रा, ब्रम्हाण संरक्षण, वृक्षारोपण के लिए तथा द्वितीय सोमवार सिंदूर कांवड यात्रा पूर्ण भक्तिभाव, विश्व कल्याण, राष्ट्रप्रेम की भावना से शिवभक्तों द्वारा निकाली जा चुकी है। वहीं 28 जुलाई को  तीसरा सावन सोमवार है। जिसमें संस्कारधानी में प्रथम बार सनातन धर्म देवो श्रीराम, हनुमान, शिव कांवड़ यात्रा शिवभक्तों द्वारा निकाली जाएगी। बागेश्वर धाम सेवक पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश ठाकुर, भावेश अग्रवाल, मंयक शर्मा, सौरभ खंडेलवाल व राजेश शर्मा ने बताया कि केसरिया ध्वजों के साथ यह देव कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कांवड़ यात्री पवित्र गंगा नदी, सरयू नदी, शिवनाथ नदी के जल कांवड़ में लिए रहेंगे, जो भगवान बागेश्वर महादेव को कांवड़ यात्री जल अर्पित करेंगे। उक्त  जानकारी श्री बागेश्वर धाम मंदिर सेवक अजय गुप्ता, विकास गुप्ता  व राज गुप्ता ने दी।


अन्य पोस्ट