राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 जुलाई। आईबी ग्रुप के कार्पोरेट ऑफिस राजनंादगांव में 25 जुलाई को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के माध्यम से भारत सरकार द्वारा लागू की जा रही रोजगार प्रोत्साहन योजना की जानकारी नियोजकों को प्रदान करने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन ईपीएफओ क्षेत्रीय आफिस रायपुर के अधिकारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जयवदन इंग्ले क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, इंचार्ज छत्तीसगढ़, इन्फोर्समेंट ऑफिसर्स वीएस काकोडिया, हितेश कुमार तिवारी, योगिता साहू एवं सेक्शन सुपरवाइजर अजय कुमार दीवान पीएफ कार्यालय से एवं आईबी ग्रुप से डॉ. निखिल राव शेलार जीएम एचआर ऑपरेशन, शशिकांत सिन्हा सीनियर मैनेजर एचआर एंड एडमिन एवं संजय कथायत हेड ऑफ मैन्युफैक्चरिंग तथा एचआर की टीम उपस्थित थे। इस दौरान राजनांदगांव क्षेत्र के नियोक्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आईबी ग्रुप के अधिकारियों द्वारा अतिथियों के स्वागत के पश्चात जयवदन इंगले द्वारा पीएफ स्कीम्स की जानकारी दी गई।
योगिता साहू द्वारा वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोजगार प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई। तत्पश्चात श्री इंगले पीएफ कमिश्नर द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपस्थित नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया।
अंत में आईबी ग्रुप के डॉ. निखिल राव शेलार एचआर हेड व शशिकांत सिन्हा द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते सरकार के प्रयास को सराहनीय कदम बताया। जिससे रोजगार व कर्मचारियों के हित लाभ में अवश्य वृद्धि होगी।