राजनांदगांव

11 से 1.30 बजे तक होगी परीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा कल 27 जुलाई को आयोजित किया गया है। आयोजित परीक्षा के समय में संशोधन करते सुबह 11 से दोपहर 1.15 बजे तक किया गया है। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए कुल 34 परीक्षा केन्द्रों में 11227 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा, ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अर्थात सुबह 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देंगे। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने के उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।
प्रवेश में रहेगा प्रतिबंधित
परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी इत्यादि ले जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा व परीक्षा समाप्त होने के आधा घंटा पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर उसका पालन आवश्यक रूप से करने कहा गया है।
10 केंद्रों में 2913 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला, स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मोहला, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी, शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल अंबागढ़ चौकी, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी, स्वामी आत्मानंद उत्कर्ष इंग्लिश मीडियम स्कूल मानपुर, शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रेंगाकठेरा जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी शामिल हैं। जिनमें 2 हजार 913 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखते सुरक्षा, फ्रिस्किंग और अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, ताकि परीक्षा शांति एवं निष्पक्षता से संपन्न हो सके।