राजनांदगांव
.jpeg)
खैरागढ़ का प्रधान पाठ बैराज जलमग्न, कई गांवों में घुसा पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। मूसलाधार बारिश से राजनांदगांव जिले के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं। पिछले 24 घंटे से अनवरत हो रही बारिश से बांध-बैराज लबालब हो गए हैं। वहीं शिवनाथ नदी की रफ्तार तेज हो गई है। शिवनाथ खतरे के निशान के करीब बह रही है। इधर खैरागढ़ जिले के प्रधान पाठ बैराज पूरी तरह से पानी में डूब गया है। तेज बारिश के चलते लछना ग्राम पंचायत के अधीन कुछ गांव पानी में डूबे हुए हैं। किसानों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है। लछना क्षेत्र के किसानों के खेत के मोटर पंप भी बह गए हैं। किसानों के फसल को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। इस क्षेत्र के किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
इस बीच राजनंादगांव जिले के अलावा मोहला-मानपुर में भी मूसलाधार बारिश के असर से नदी-नाले उफान पर है। शिवनाथ की सहायक नदियां भी उफान पर है। बीते दो दिनों से जिले में रूक-रूककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होने का अंदेशा जाहिर किया है। सावन के दूसरे पखवाड़े में मानसून ने मेहरबानी दिखाई है। पिछले दो-तीन दिनों से बारिश थमने से उमस और गर्मी से लोग बेहाल थे।
मूसलाधार बारिश से बांध-बैराज क्षमता से अधिक भर गए हैं। लिहाजा जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश से मोहला-मानपुर-अं. चौकी समेत राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के बांध-बैराज लबालब हो गए हैं। जलाशयों के लबालब होने से मोंगरा जलाशय 10 हजार क्यूसेक, सूखा नाला बैराज 4600 क्यूसेक, घुमरिया नाला से 750 क्यूसेक एवं खातूटोला से 340 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
रिमझिम बारिश का दौर जारी
सावन महीने में आसमान में काले मेघों के डेरा लगने के साथ ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं लोग घरों से निकलने के दौरान छाता और रैनकोट का भी सहारा ले रहे हैं। इधर सडक़ों और मैदानी इलाकों में पानी भरे होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। वहीं फुटपाथ में दुकान लगाने वाले कारोबारी भी बारिश की वजह से अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं। इसके अलावा गोल बाजार और हाट बाजार में भी बारिश की वजह से सब्जी पसरा लगाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रिमझिम बारिश और आसमान में काले मेघों का डेरा होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
0 नांदगांव जिले में अब तक 2992.3 मिमी बारिश
राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 2992.3 मिमी बारिश एवं औसत 427.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 477.8 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 404 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 567.4 मिमी, घुमका तहसील में 480.5 मिमी, छुरिया तहसील में 357.1 मिमी, कुमरदा तहसील में 324.3 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 381.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 567.4 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 31.5 मिमी एवं औसत 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 5.5 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 1 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 19.7 मिमी, घुमका तहसील में 2 मिमी, छुरिया तहसील में 2.4 मिमी, कुमरदा तहसील में 0.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 19.7 मिमी दर्ज की गई है।