राजनांदगांव
.jpeg)
कारोबारी से सीमेंट को आर्डर में मंगाया मुढिय़ा मोहारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। खैरागढ़ जिले के छुईखदान के एक सीमेंट व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया गया कि आरोपियों ने व्यापारी से 500 बोरी सीमेंट के आर्डर देकर सीमेंट अन्य को बेचकर व्यापारी को सीमेंट का पैसा नहीं देने का मामला है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकरी के अनुसार छुईखदान निवासी प्रार्थी शांतिलाल जैन ने छुईखदान थाना में लिखित शिकायत दिया था कि 15 अप्रैल 2025 को उसके मोबाइल फोन में कॉल आया। बात करने पर कॉल करने वाला व्यक्ति ने अपने आपको सौरभ जैन होना बताकर 500 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट कीमती 147500 रुपए का आर्डर दिया और सीमेंट को मुढिय़ा मोहारा भेजने बोला, जिस पर प्रार्थी ने 500 बोरी सीमेंट सौरभ जैन नाम के व्यक्ति को उसके बताए पते पर भेजा, जिसे सौरभ जैन नाम के व्यक्ति ने सीमेंट को किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री कर सीमेंट का रुपए को ले लिया और प्रार्थी शांतिलाल को सीमेंट का 147500 रुपए को नहीं देकर धोखाधड़ी किया है।
पुलिस ने रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान केसीजी पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी देवेन्द्र वर्मा 24 वर्ष निवासी तरपोंगी थाना धरसींवा रायपुर, पूरब रजक 30 वर्ष निवासी धमधा को धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है एवं आरोपी आशुतोष मिश्रा 27 वर्ष निवासी पन्नी थाना मऊगंज जिला मऊगंज मप्र को 25 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया। विवेचना में मामले में अन्य आरोपी की पता तलाश किया जा रहा है।