राजनांदगांव

सितलेश ने जीता वल्र्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग में सिल्वर
26-Jul-2025 4:31 PM
सितलेश ने जीता वल्र्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग में सिल्वर

राजनांदगांव, 26 जुलाई। राजनांदगांव जिले के आरक्षक सितलेश पटेल ने थाईलैंड के प_ाया में आयोजित वल्र्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भारत देश की ओर से प्रतिनिधित्व करते सिल्वर मैडल जीता। थाईलैंड के प_ाया में 16 से 19 जुलाई 2025 तक वल्र्ड स्ट्रेंथलिफ्ंिटग चैम्पियनशिप आयोजित हुआ था।

थाईलैंड के प_ाया में आयोजित वल्र्ड स्ट्रेंथलिफ्ंिटग चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल जीतने पर छग पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम सहित पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई दी। ज्ञात हो कि आरक्षक सितलेश पटेल राजनांदगांव जिले के आईजी आफिस में पदस्थ है।


अन्य पोस्ट