राजनांदगांव

स्टंटबाजों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई
26-Jul-2025 4:30 PM
स्टंटबाजों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई

 लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए भेजा परिवहन विभाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
हरेली त्यौहार के दिन खैरागढ़ जिले के ग्राम करमतरा के युवाओं द्वारा वाहनों पर स्टंट करते सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने स्टंटबाजों के विरूद्ध चालानी के साथ ही उनका लाईसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की। केसीजी जिले के यातायात पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक 129 प्रकरणों को लाईसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है। जिसमें से कुल 64 प्रकरणों में वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित कराया गया। शेष प्रकरणों में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को केसीजी जिले के ग्राम करमतरा में हरेली त्यौहार के दिन गांव के युवाओं द्वारा जेसीबी, माजदा, ट्रैक्टर में रैली निकालकर जेसीबी में स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ था, जिसे तस्दीक किया गया। तस्दीक करने के बाद यातायात पुलिस खैरागढ़ को जेसीबी चालक मनीष साहू सहित अन्य वाहन चालकों द्वारा एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करते पाए जाने पर उक्त वाहन चालकों के विरुद्ध खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा अन्य माजदा, ट्रैक्टर वाहन  चालकों सहित कुल अलग-अलग प्रकरण में कुल 8 हजार रुपए सहित वाहन चालकों का नियत धाराओं में कार्रवाई कर लाइसेंस निलंबन की अधिकाधिक कार्रवाई के लिए संबंधित  परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।

 

मिली जानकारी के अनुसार यातायात खैरागढ़ द्वारा वर्ष-2025 में 01 जनवरी से 24 जुलाई तक मालवाहक में यात्री परिवहन करते पाए जाने पर प्रकरण तैयार कर भेजने पर 76 में 32 प्रकरण, वाहन  चलाते मोबाइल पर बात करने पर 30 में 22 एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर 23 में 10 प्रकरण संबंधित परिवहन कार्यालय लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन भेजकर निलंबित कराया गया।  यह कार्रवाई निरंतर जारी है।
इसी तरह दुर्घटनाओं में घायलों को गोल्डन आवर में घायलों की मदद,  वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, मालवाहक में यात्री परिवहन न करने, समस्त वाहनों में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी  नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने तथा किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन, रैली इत्यादि में आयोजन की सूचना संबंधित थाना व चौकी एवं तहसील कार्यालय में दिया जाने हेतु समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट